Maharajganj

डूडा का कर्मचारी बन प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर कर रहे थे धन उगाही, चार के खिलाफ केस दर्ज

 
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- 
डूडा के जिला समन्वयक ने लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास दिलाने के बदले धन उगाही करने के आरोप में चार आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर डूडा के जिला समन्वयक देशराज ने बताया कि बुधवार को विभाग के कर्मचारी अरविन्द कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति अपने को डूडा का कर्मचारी बताकर लोगों को झांसा देकर धन उगाही कर रहा है। डूडा के कर्मी को भी आवास दिलाने के नाम पर जालसाज ने रुपयों की मांग की। कर्मचारी ने आवास के नाम पर पैसा देने के लिए जालसाज को जिला मुख्यालय बुलाया। इसके बाद डूडा के जिला समन्वयक, डूडा के सीएलटीसी अशोक कुमार सिंह, एडीसी प्रशांत गुप्ता व कर्मचारी अरविन्द कुमार मौके पर पहुंचे। पैसा मांगने वाले आरोपित को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम संजय मद्धेशिया बताया। वह मऊपाकड़ थाना कोतवाली का रहने वाला है। पूछताछ में संजय मद्धेशिया ने बताया कि वह अपने सहयोगी विनोद कुमार निवासी खजुरिया, गुलशन कुमार निवासी मिठौरा ,राकेश निवासी धनेवा धनेई द्वारा लोगों से प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत लाभ दिलाने के लिए धन प्राप्त करते हैं। पूछताछ के दौरान ही मुकेश कुमार कश्यप, अरविन्द शर्मा, बृजलाल गुप्ता मौके पर आ गए। बताया कि इन आरोपितों ने उनसे अलग-अलग मिलाकर 27 हजार रुपया अपने आप को डूडा विभाग का कर्मचारी बता कर लिया है। इस मामले में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार रॉय ने बताया कि तहरीर के आधार पर संजय मद्धेशिया, विनोद कुमार,गुलशन कुमार व राकेश के खिलाफ धारा 419, 420, 406 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज